Hindutva Hai Hindutva Hai Title Track Lyrics in Hindi :



रंगो में रंग है भगवा रंग

ये रंग बड़ा प्यारा है

ये रंग बड़ा न्यारा है


तू मेरे प्राण में रहता है

तू मेरे अंग पे सजता है

तू मेरे अंग पे सजता है


चाहे जान भी जाए मेरी

सीने से लगा के रखना है

सीने से लगा के रखना है


तू इस देश की आन है

तू इस देश की आन है

तू इस देश की जान है

तू इस देश की जान है


तू मेरा अस्तित्व है

हिंदुत्व है हिंदुत्व है

हिंदुत्व है हिंदुत्व है


तू मेरा अस्तित्व है

हिंदुत्व है हिंदुत्व है

हिंदुत्व है हिंदुत्व है


मैं कर्म हूँ मैं धर्म हूँ

बहता हुआ प्रेम हूँ

लोक का समाज का

मानवता का अर्थ हूँ


मैं तन्मयी प्रकाश हूँ

मैं सुनहरा आकाश हूँ

आजादी हूँ, ना भेद हूँ

मैं गरजता मेघ हूँ


गीता का झर झर सार हूँ

गंगा की कलकल धार हूँ

वेद की किताब हूँ

वेद की किताब हूँ


मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ

हिंदुत्व हूँ

मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ

हिंदुत्व हूँ


जब डम डम डमरू बाजे

जब डम डम डमरू बाजे

तब हिन्द का सिंह है जागे

तब हिन्द का सिंह है जागे


जब रंग केसरी लगे 

तब योद्धा वीर जागे


हिंदुत्व है हिंदुत्व है 

हिंदुत्व है हिंदुत्व है


भगवे में हूँ ,गेरुए में हूं 

पूजा के श्लोक में हूँ

शंख के नाद सा

चारो दिशाओं में गूंजता हूँ


मैं ध्यान हूँ मैं ज्ञान हूं 

सन्यासी का संन्यास हूँ

मैं धुआं नहीं, धुप हूँ

मैं शिव का ही तो रूप हूं 


डमरू के डम डम में हूँ

नादो के ढम ढम में हूं 

मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ

हिंदुत्व हूँ


रंगो में रंग है भगवा

ये रंग बड़ा न्यारा है

ये रंग बड़ा प्यारा है 

ये रंग बड़ा न्यारा है

ये रंग बड़ा प्यारा है 


तू मेरे प्राण में रहता है 

तू मेरे अंग पे सजता है

तू मेरे अंग पे सजता है 


चाहे जान भी जाए मे

सीने से लगा के रखना है

सीने से लगा के रखना है 


तू इस देश की आन हैं 

तू इस देश की आन है

तू इस देश की जान हैं 

तू इस देश की जान है


हो हो हो

हिंदुत्व है

हो हो हो 

हिंदुत्व है

हिंदुत्व हैं